Rahul Mahajan & wife Natalya in quarantine after Cook Tests positive for COVID-19.former Bigg Boss contestant Rahul Mahajan has been in home quarantine along with his wife Natalya after their cook tested positive for the coronavirus. Rahul told in an interview Natalya and I initially panicked a bit when her cook tested positive and was taken to the hospital.
राहुल महाजन और पत्नी 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन हो गए हैं। खबर आ रही हैं कि राहुल के कुक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, जिसके बाद दोनों क्वारंटाइन हो गए हैं। मुंबई में 9 मई को राहुल महाजन के कुक का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें उनकी रिपोर्ट्स पॉजिटिव आईं। कुक को तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं, राहुल पत्नी नताल्या संग अपने घर में 14 दिनों के लिए कैद हो गए हैं। हालांकि, राहुल महाजन और नताल्या, दोनों ही की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
#RahulMahajan #RahulMahajanCook #RahulMahajanCookCOVID-19